रायपुर का शाहीन बाग़ आज फिर छावनी में तब्दील, धारा 144 लागू

रायपुर : राजधानी रायपुर का शाहीन बाग कहे जाने वाले जय स्तंभ चौक में आज फिर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कल सोमवार को CAA का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को यहां से हटा दिया गया था, जिसके बाद माहौल तंज हो गया था. जय स्तंभ चौक में आज सुबह से ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था और पुलिस सहायता केंद्र खोल दिया.

बता दें जय स्तंभ चौक से लेकर शारदा चौक तक रायपुर कलेक्टर भारतीदासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. इन इलाकों में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है.

खबर को शेयर करें