राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, शॉपिंग मॉल, कोचिंग सेंटर, चौपाटी व डिपार्टमेंटल स्टोर को भी 31 मार्च तक बंद

रायपुर: राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते राज्य सरकार ने राजधानी के सभी शॉपिंग मॉल,कोचिंग सेंटर व डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

राजधानी में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है, स्वास्थ्य विभाग ने भी आपात बैठक बुलायी थी, तो वहीं सीएम सचिवालय भी इस मुद्दे पर एक वीडियो कांफ्रेंसिंग लेकर हालात का जायजा ले रही है.

इस मामले पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से शॉपिंग मॉल,कोचिंग सेंटर,चौपाटी,डिपार्टमेंटल स्टोर को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए है.  दिया गया है,इससे पहले भी राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी, जिम सहित व्यक्तिगत क्षेत्र को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें :-  CHHATTISGARH NEWS | पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली , गंभीर रूप से घायल जवान रायपुर रेफर
खबर को शेयर करें