फारूक मेमन
गरियाबंद : राजिम माघी पुन्नी मेला में बड़ी अनहोनी की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार त्रिवेणी में साधु की लाश तैरती मिली है। मृतक का नाम फगवराम बताया जा रहा है।
मृतक फगवाराम राजिम के बूढ़ादेव मंदिर का पुजारी है।
फ़िलहाल घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर साधू- संत की भीड़ लग चुकी है। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।