रमेश गुप्ता / राजनांदगांव: सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा मे “उडता पंजाब ढाबा” के संचालक चौहान GREEN वैली भिलाई निवासी बलजीत सिंह सेठिया का अपह्रत 16 साल का लडका गुरप्रीत सिंह को राजनांदगाँव पुलिस ने नागपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस बालक को लेकर राजनांदगाँव पहुंच रही है।
बताया जाता है कि ढाबा संचालक के नाबालिग पुत्र का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं ने नाबालिक बच्चे की मां को फोन करके 50 लाख रुपए फिरौती की रकम देकर बच्चे को ले जाने की बातें कही थी पर पुलिस की सख्त नाकाबंदी को देखते हुए अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को बिना नुकसान पहुंचाए छोड़ दिया और भाग गए। इस बात की पुष्टि राजनांदगांव एसपी डी श्रवण ने की है।