राजधानी हुई तर, जगदलपुर हुआ जलमग्न, मौसम विभाग से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर:

राजधानी रायपुर समेत पुरे प्रदेश में बारिश के बदल छाए हुए है. कहीं मुसलाधार तो कहीं रुक-रुक कर मानसून अपना असर दर्ज करवा रहा है. राजधानी रायपुर में सुबह से तेज़ बारिस हो रही है तापमान में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. कुल मिलकर थोड़ी देर के लिए ही सही आज राजधानी का मौसम खुशनुमा हुआ है.

वही मौसम विभाग से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों के रेड और अधिकांश इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में रुक रुककर तेज़ गरज और चमक के साथ बारिश होगी।

बस्तर डिवीज़न के लिए रेड अलर्ट जारी

जगदलपुर शहर जलमग्न हो चूका है सड़के डूब चुकीं हैं. बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश होने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां नदी-नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से पानी सड़कों तक पहुंच गया है. एक बार फिर जिले में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है.

खबर को शेयर करें