रायपुर: राजधानी में पीलिया प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आज भी पीलिया के नए मामले सामने आए हैं। पिछले 36 घंटे में 76 नए पीलिया मरीज मिले हैं। जिससे शहर में पीलिया पीड़ितों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है।
बता दें कि पिछले 21 दिनों में पीलिया पीड़ितों की यह बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं हर दिन नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ। सामने आए पीलिया मरीजों में 70 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है।
जानकारी के अनुसार आज 13 में से 7 जगहों के पानी में खतरनाक बैक्टिरिया मिला है। जिसके चलते अब शहर में चौतरफा पीलिया का प्रकोप देखा जा रहा है। वहीं आज भी रामनगर और संतोषी नगर में पीलिया के नए मरीज मिले हैं।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने यह जरूर कहा है कि शहर के विभिन्न इलाकों में पीलिया का प्रकोप अब पूरी तरह नियंत्रण में है। बावजूद शहर में एक के बाद एक पीलिया के नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य अमला शहर में निरंतर निगरानी एवं हेल्थ परीक्षण सत्र आयोजित कर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया जा रहा है।