राजधानी के बड़े व्यापारिक समूह अनोपचन्द तिलोकचंद द्वारा लगाया गया सेनेटाइजेसन टनल

रायपुर : राजधनी रायपुर के प्रशासन की मदद से जयस्तंभ चौक पर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में सेकेंड फ्लोर के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजेसन टनल लगाया गया है. शहर के मध्य पार्किंग में यह सेनेटाइजेसन टनल आमजन के लिए खासा उपयोगी साबित हो रहा है. यह सेनेटाइजेसन टनल राजधानी के बड़े व्यापारिक समूह अनोपचन्द तिलोकचंद द्वारा लगाया गया है.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए कंपनी के युवा डायरेक्टर निकेश बरड़िया ने बताया की ऑटोमेटिक सेन्सर के माध्य्म से चलने वाला यह टनल लोगो के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.इस टनल के खासियत ये की इसमें पानी का वैस्ट कम से कम होता है. उन्होंने कहा की एटी ग्रुप के द्वारा संकट की हर घड़ी में प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गए मापदंडों के अनुरुप सदैव आपनी सेवाओं से आमजनों के बीच आपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कराई है.उन्होनें बताया की उनको ये कार्य करने कि प्रेरणा मीडिया के माध्यम से मिली.

खबर को शेयर करें