मोहन मरकाम ने कविता शेयर कर मोदी और ट्रम्प पर कसा तंज़, पढिये यहां

रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मारकाम ने ट्रम्प के भारत आने से पहले अपने ट्वीटर हैंडल से कविता शेयर की है। नमस्ते ट्रम्प के आयोजन को लेकर मरकाम ने मोदी और ट्रम्प को कविता के माध्यम से एक दूसरे के लिए हू-बहू काम करता बताया है। कविता के अंत मे मोदी पर तंज करता हुआ हैस टैग भी इस्तेमाल किया है।

मोहन मरकाम का ट्वीट यहां देखें:-

इस ट्वीट के बाद समर्थक भी अपने कंमेंट कर रहें हैं एवं विरोधी भी अपना विरोध दर्ज करवा रहें है। जो भी हो ये ट्वीट आज सभी जगह वायरल हो रहा है एवं इसकी चर्चा भी की जा रही है।

खबर को शेयर करें