अमितेष शुक्ला की पहल ने रंग दिखाया
गफ्फू मेमन ने सभी जनप्रतिनिधि एवं आम जनों का किया आभार
गरियाबंद ..एक व्हाट्सएप ग्रुप में गरियाबंद के युवा व्यापारी नगर के प्रबुद्ध जन पत्रकार से जुड़े एक ऐसा ग्रुप ने जो अभियान चलाया आज उसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है इस ग्रुप में जहां नगर के विभिन्न उच्च जनप्रतिनिधि जुड़े हैं वही आमजन भी जुड़ कर अपनी आवाज उठा रहे हैं इसी का परिणाम है कि जब गरियाबंद में 2 दिन के अंदर 12-12 करोना मरीज मिले तो एकाएक ग्रुप ने तय कर लिया कि अब इस करुणा को गरियाबंद से भगाने के लिए सभी को कमर कसना पड़ेगा इसी उद्देश्य के चलते “मै गरियाबंद” ग्रुप ने एक बहस छिड़ गई कि अब गरियाबंद को बचाने के लिए क्या किया जा सकता है इसी कड़ी में विभिन्न तरह के सुझाव के बीच यह सुझाव भी आए कि लोग माक्स लगाकर नहीं घूमते लोग करुणा वायरस से बचाव के सही तरीके नहीं अपनाते वहीं प्रशासन के द्वारा भी अधिक ढील दी जा रही है दुकानों को खोलने एवं बदँ करने के समय मे भी दिक्कतें आ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए नगर के विभिन्न व्यापारियों ने जहां एसडीएम से मुलाकात किया वही नगर के सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों एकजुटता दिखाते हुए क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व प्रथम पंचायत कैबिनेट मंत्री अमितेष शुक्ल एवं नगर पालिका अध्यक्ष गप्पू मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुनते के एवं सभी पार्षदों के माध्यम से जिलाधीश से भी मुलाकात कर अपनी बातें रखी और सबके बीच में बैठक चलता रहा इस बिच प्रशासन ने यह तय किया कि अभी कुछ दिनों के लिए गरियाबंद को सुरक्षित रखने के लिए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक व्यवसाय प्रारंभ रखा जाए दरअसल बाहर गांव से भी आने वाले लोग जल्दी आ सके और जल्दी जा सके जिसके बाद नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे 2:00 बजे के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से कढ़ाई बढ़ता जाए और जो लोग फालतू घूमते पाए जाएं उन पर कार्रवाई किया जाए जिलाधीश से व्यापक चर्चा के दौरान राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेष शुक्ला ने भी गरियाबंद शहर को सुरक्षित रखने के लिए अपना पहल प्रारंभ किया दरसल अमितेष शुक्ला से भी नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं विभिन्न पार्षदों के साथ ही विभिन्न नागरिकों ने अनुरोध किया था कि गरियाबंद के ऊपर भी विशेष ध्यान दें और अधिकारियों को निर्देशित करें कि समुचित ढंग से गरियाबंद को सुरक्षित रखा जाये जिससे लोगों को तकलीफ ना हो और करौना महामारी से लोगों का बचाव भी हो इसे देखते हुए उन्होंने तत्काल जिलाधीश छतर सिंह को फोन के माध्यम से निर्देश दिया कि गरियाबंद को हर स्थिति में सुरक्षित रखना है और इसके लिए जो भी सही उपाय संभव हो किया जाए और लोगों को राहत दिया जाए इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके के साथ ही सभापति वंशगोपाल आसिफ मेमन
विष्णु मरकाम, वंश गोपाल सिन्हा , श्रीमति पदमा यादव गुलेश्वरी ठाकुर रिखी राम यादव ,संदीप सरकार, ऋतिक सिन्हा,देवा मरकाम, विमला साहू , प्रतिभा पटेल, ज्योति साहनी पार्षदों के साथ मिलकर जब कलेक्टर कलेक्टर से चर्चा के बाद कलेक्टर ने निर्देश दिया कि ज्यादा अच्छा हो कि सुबह 7:00 से 2:00 बजे बंद रखा जाए जिससे की आम आदमी और आस पास गांव के लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करे सके।
क्या कहते हैं पालिका अध्यक्ष
जिलाधीश छतर सिंह डेहरे के आदेश के बाद जब नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेंमन से चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा कि नगर के जनप्रतिनिधि व्यापारी युवा वर्ग पत्रकारों सभी की भावनाओं के अनुरूप जिलाधीश महोदय को सबकी भावनाओं से अवगत कराया गया हम इस अवसर पर विशेष रूप से राजिम के विधायक अमितेश शुक्ल के भी आभारी हैं जिन्होंने गरियाबंद नगर के जनता सभी जनप्रतिनिधियों की पहल को देखते हुए स्वयं आगे कदम बढ़ाते हुए गरियाबंद को सुरक्षित रखने के लिए जिलाधीश को निर्देश किया उसके प्रति भी हम सभी पार्षद गण, आम जन , गरियाबंद के जनप्रतिनिधियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं साथ ही जिलाधीश से उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि समय के अनुरूप अगर गरियाबंद की स्थिति और अच्छी रही तो इस समय में ढील देते हुए समय को और आगे बढ़ाया जाए जा सकेगा।