फारुक मेमन
गरियाबंदः नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम एव नियंत्रण समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश/ गाईड लाईन के परिप्रेक्ष्य मे जिला गरियाबद के प्रवासी श्रमिक /मजदूर अन्य राज्यो से ट्रेन के माध्यम से रायपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षित लाया जा रहा है। उन प्रवासी श्रमिक / मजदूर को रायपुर रेलवे स्टेशन से गरियाबद जिले मे सकुशल सबधित क्यारेनटाईन सेटर में लाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री श्याम धावड़े द्वारा 14 मई से 31मई तक अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गयी है।
जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें श्री सुरेन्द्र कोल्हेकर, सहायक सचालक, रेशम गरियाबंद, मोबाईल नबर-9300719567
श्री एच.बी. अंसारी, ए.डी. बांस हस्तशिल्प गरियाबंद
मोबाईल नंबर-9424189750, 8959434800,
श्री इन्द्राज सिंह, अनुवीभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण गरियाबद मोबाईल नम्बर-7899909182, 8319215639
श्री जी के पचभावे, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन संभाग छुरा मोबाईल नम्बर-9977139553, 8827150090
एवं श्री साह जफर खान, सहायक खादय अधिकारी गरियाबद मोबाईल नंबर-94060182821 शामिल है।यह आदेश तत्काल रूप से प्रभावशील हो गया है।