मंत्री के निर्देश पर हुई तहसीलदार की छुट्टी ; कमिश्नर ने किया सस्पेंड

जगदलपुर: कमिश्नर अमृत खलको ने दरभा के प्रभारी तहसीलदार पंकज सिंह को सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार पंकज सिंह की छुट्टी हो ही गयी। आबकारी मंत्री कवासी लखमा की शिकायत पर बस्तर कमिश्नर ने दरभा तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया हैं।पंकज सिंह सहायक अधीक्षक भू अभिलेख हैं, जिन्हें दरभा का प्रभार दिया गया था । पंकज सिंह के ख़िलाफ़ ठेकेदारों ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से शिकायत की थी। तहसीलदार पर आरोप था कि वो सड़क निर्माण में लगी वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली करते हैं।

इस मामले को लेकर सुकमा जिले के कई टेकेदारों ने मंत्री कवासी लखमा से तहसीलदार के विरूद्ध शिकायत की थी, इसके पूर्व तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री को ज्ञापन दिया था। जिस पर कुछ दिन पूर्व ही मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर कमिश्नर को पत्र लिख कार्यवाही की बात कही थी। नाराज़ मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर कमिश्नर को कड़ी कार्यवाही करने का आदेश भी दिया था । मंत्री ने यहां तक कह दिया था कि अगर तहसीलदार पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वो मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे।

खबर को शेयर करें