मंच पर खुद को थिरकने से नहीं रोक सकी कसडोल विधायक शकुंतला साहू: खुद शेयर किया विडियो – देखिये यहाँ

रायपुर: कसडोल विधायक शकुंतला साहू सोशल मीडिया में इन दिनों छाई हुई है. बीते एक सप्ताह से शकुंतला साहू  के कभी विवादित विडियो तो कभी डांस के विडियो लगातार वायरल हो रहें हैं.

हाल ही में शकुंतला बलौदाबाजार के मैराथन में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान मंच में छत्तीसगढ़ी गानों पर वे खुद को थिरकने से नहीं रोक सकी. उनका शानदार डांस सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

देखिये यहाँ:-

https://www.facebook.com/shakuntala.sahu.777/posts/149505193183174

इस विडियो को उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर लिखा है की, उत्साहवर्धन करने के लिए आप सभी का सहृदय धन्यवाद.

खबर को शेयर करें