रमेश गुप्ता
भिलाई : नगर पालिक निगम भिलाई के अंतर्गत आने वाले बापू नगर वार्ड क्रमांक 29 में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। खुर्सीपार क्षेत्र के बापू नगर में यह तालाब एक आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस तालाब का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने तालाब में हो रहे विकास कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर यादव ने जोन के अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने निर्देश दिए हैं। ताकि जल्द ही इसका लुफ्त शहरवासी उठा सकें। वहीं 3 करोड़ 33 लाख की लागत से विकसित हो रहे तालाब में बहुत कुछ खास है जिससे यहां पर आने वाले लोगों को मरीन ड्राइव जैसा सुखद एहसास होगा।
इस तालाब के सौंदर्यीकरण में जन सुविधाओं का खासा ध्यान रखा गया है। तालाब किनारे बैठने के लिए चारों ओर 12 बेंच लगाए जा रहे हैं। वही मुख्य प्रवेश द्वार आकर्षक बनेगा। कचरा इधर-उधर न फेंके इसलिए डस्टबिन भी लगाए जाएंगे। साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए एक गार्ड रूम भी रहेगा। तालाब के चारों ओर मनमोहक कलाकृतियां बनाई जा रही है। जिसमें बस्तर आर्ट एवं विभिन्न प्रकार के एनिमल की तस्वीरें उकेरी जा रही है,जो इस तालाब में आने वाले लोगों को मनमोहक प्रतीत होंगी।