रायपुर: भारत माता स्कूल के 4 बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। चारों बच्चों को पुलिस ने ओड़िशा से सकुशल बरामद किया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि चारों बच्चे ओडिशा कैसे पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने चारों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया और अब बच्चों को परिजनों को सौंपा जाएगा। बता दें कि चारों बच्चे मंगलवार को स्कूल के लिए निकले थे और इसके बाद से लापता थे।
गौरतलब है कि बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह अपने घर से निकले चारों नाबालिग स्कूल नहीं पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन ने उनके परिजनो को खबर दी। इसके बाद परिजनों ने काफी तलाश के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लापता बच्चों में दो लड़के और लड़की शामिल थे।