भाजपा ने जारी की राज्यसभा प्रत्याशियों की पहली सूचि – एम पी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया प्रत्याशी, देखिये पूरी लिस्ट यहाँ

नई दिल्ली : भाजपा ने आज अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दी है. पहली सूचि में छत्तीसगढ़ से कोई नाम नहीं है. बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराज, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले, राजस्थान से राजेंद्र गहलोत, महाराष्ट्र से आरपीआई के रामदास आठवले और असम से बीपीएफ से बुस्वजीत डाइमरी के नाम शामिल हैं. वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दो प्रत्याशी भी इस सूचि में हैं. मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं असम से भुवनेश्वर कलिता.

खबर को शेयर करें