रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बड़ी चोरी की वारदात हुई है.दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 67 लाख रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.मामला मौदहापारा थान क्षेत्र का है. शहीद स्मारक काम्प्लेक्स में हरिओम एजेंसी नाम की एक दुकान में घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान के संचालक ने शिकायत दर्ज़ करवाई है. अब पुलिस मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 380, आईपीसी 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.
शिकायतकर्ता एवं दुकान के संचालक व्यवसायी विश्वनाथ से मिली जानकारी के मुताबिक 10 सितंबर की शाम 7 बजे के आसपास विश्वनाथ के पिता और दुकान के कर्मचारी खेमचंद शटर में ताला लगाकर घर चले गये थे. आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास पड़ोसी दुकान वाले ने फोन कर उनके दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी. घटना की शिकायत के बाद दुकान के मालिक विश्वनाथ मौके पर पहुंचे और दुकान के अंदर जा कर देखा तो काउंटर और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था. लॉकर के अंदर रखे 67 लाख 20 हजार की नगद रकम गायब थी। इसके बाद व्यवसयी ने इसकी सूचना मौदहापारा थाने में दर्ज कराई.