बीज प्रक्रिया केंद्र को सशर्त मिली कार्य की अनुमति

फारूक मेमन

गरियाबंद: आगामी खरीफ फसल को देखते हुए शासकीय बीज प्रक्रिया केंद्र गरियाबंद को कई शर्तों के साथ कार्य की अनुमति प्रदान की गई है ताकि किसानों को निर्धारित समय में उपचारित बीज उपलब्ध कराया जा सके पैकेजिंग एवं भंडारण के लिए अनुमति देते हुए जिला कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के साथ-साथ सभी मजदूरों को कार्य प्रारंभ करने तथा खत्म करने के समय सैनिटाइजर से हाथ साफ करने या साबुन से हाथ धुलाई के निर्देश दिए हैं जिनको गोदामों में कार्य किया जाना है उन्हें भी पहले और बाद में सेनटाइज करने के निर्देश दिए गए कलेक्टर ने प्रत्येक मजबूर को स्वास्थ्य परीक्षण कराने की शर्त भी रखी है कलेक्टर ने किसी भी मरीज में लक्षण दिखाई देने पर तत्काल बाकी मजदूरों से दूर कर चिकित्सक के पास ले जाने के साथ-साथ कार्य अवधि सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक रखने के निर्देश दिए हैं

ये भी पढ़ें :-  हाथी पीड़ित के परिवार को मिला 5 लाख 75 हजार की सहायता राशि
खबर को शेयर करें