बीजापुर। जिले में नक्सल दंपति ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था. नक्सल दंपति ने आज गुरुवार को सीआरपीएफ उप महानिरीक्षक कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के समक्ष समर्पण किया.
बस्तर रेंज मे चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जोन अन्तर्गत विस्तार प्लाटून नम्बर 3 के माओवादी राजे हेमला उर्फ वनोजा और उसके पति तीजू वेका उर्फ मंगलू केशकुतुल नयापारा थाना भैरमगढ ने सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सल दंपति ने माओवादियो की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा इन्हें दस-दस हजार स्र्पए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई। आत्मसमर्पण करने वाली दंपति का कहना है कि उन्होंने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भटकाव वाली जीवन शैली, भेदभावपूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर और प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.
इन वारदात में थे शामिल
- मई 2016 में साजापानी जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड, सुखाटोला मुठभेड.
- जून 2016 में मलैदा, जिला राजनांदगांव में पुलिस के साथ मुठभेड में शामिल थे.
- जुलाई 2016 को अतिगुडी के जंगल ग्राम भावे में पुलिस-नक्सली मुठभेड में शामिल, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे.