जगदलपुर: बीजापुर जिले पीडिया में बीती रात 7 लोगो की मौत हो जाने की खबर है। यह मौत कैसे हुई और सच मे कितने लोग मरे है इसकी जानकारी प्रसानिक अफसरों के पास भी नही है। घटना में कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि गुरूवार रात्रि लगभग 8 बजे जानकारी मिली कि नक्सल प्रभावित गांव पीडिया में कुछ गांव वाले कि मौत हुई है जानकारी मिलने के बाद गंगालूर सीएचसी से सच्चाई जानने के एक स्वास्थ्य टीम को शुक्रवार सुबह ही गांव के लिए रवाना कर दिया गया है। टीम के लौटने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।