जगदलपुर: बस्तर के प्रसिद्ध रंगकर्मी सत्यजीत भट्टाचार्य ( बापी दा ) का निधन हो गया है. वो पिछले 6 महीने से बोन कैंसर से पीड़ित थे. 58 साल के सत्यजीत भट्टाचार्य बीती रात शनिवार को 1 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें उनके प्रशंसक बापी दा के नाम से पुकारते थे. उनके निधन की खबर से कलाकारों में शोक की लहर है.
9 मई 1963को जन्मे सत्यजीत भट्टाचार्य अंचल के लोकप्रिय रंगकर्मी के रुप मे प्रतिष्ठित थे। उन्होने रंगमंच के क्षेत्र में बस्तर को अन्तरराष्ट्रीय पहचान दी। बस्तर के कलाकारों को हिन्दूस्तान के बड़े मंच प्रदान करने मे उनकी उपयोगिता को विस्मृत कर पाना असम्भव है।
नाट्यश्री, नाट्यभूषण, नाट्यरत्न जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित इस कलाकार का असमय चला जाना अंचल के लिए अपूरणीय क्षति है।