बलरामपुर : एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रवचन सुनकर लौट रही किशोरी से 2 युवको ने रेप किया इसके बाद भी हैवानियत का सिलसिला नहीं रुका और पीड़िता को अपने एक दोस्त के पास ले गए जहां फिर से उसका रेप किया गया।
यह घटना बलरामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआटांड की है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात की है, जब पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ शिवगढ़ी मंदिर में प्रवचन सुनकर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और फिर जबरन उसे अपनी बाईक में बिठाकर जमुआटांड के सुनसान जगह पर ले गए। यहां आरोपियों ने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया।
दोनों आरेापियों की दंरिंदगी यहीं शांत नहीं हुई, उन्होंने पीड़िता को फिर जबरन बाइक पर बिठाया और फिर दूसरे सुनसान जगह पर ले गए। यहां एक और युवक आया फिर तीनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
फिलहाल मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।