फुलकर्रा कि सरपंच अश्वन बाइ कवर तथा पोटिया के सरपंच विनोद ध्रुव के निवेदन पर गरियाबंद की आशीर्वाद सेवा समिति ने इन दोनों गांव के जरूरतमंदों की सहायता की जिसके तहत फुलकर्रा गांव के 27 तथा पोटिया गांव के 45 अत्यंत गरीब बेसहारा दिव्यांग कमजोर एकल असहाय, लोगों का पता लगाकर उनके लिए दैनिक उपयोग के राशन सामान निशुल्क उपलब्ध कराए गए लाकडाउन में जरूरतमंद गरीब राशन पाकर काफी संतुष्ट नजर आए
गरियाबंद: कोविड 19 वैश्विक महामारी संकट की दौर मे आशीर्वाद सेवा समिति गरियाबंद द्वारा इन दिनों ग्रामो मे पहुंचकर जरुरत मंदो को निःशुल्क खाद्यान्न एवं मास्क का वितरण कर रहे हैं. इसी कड़ी मे आज 25 अप्रैल को ग्राम पंचायत फुलकर्रा के कुल 27 परिवार एवं ग्राम पंचायत पोटिया के अमेठी, छिन्दौलाडीह मे 45 परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति मे वितरण किया गया। एक असहाय परिवार को वितरण किये जा रहे एक पैकेट मे चांवल को छोड़कर 14 प्रकार की सामग्री (1) आलू – 2 किलो (2) प्याज – 1 किलो (3) चना – 1 किलो (4) शक्कर – 1 किलो (5) गेँहू आटा – 2 किलो (6) तेल – 1 किलो (7) राहरदाल – 1 किलो (8) नहाने का साबुन – 2 नग (9) घड़ी वॉशिंग पाउडर – 1 /2 किलो (10) सोयाबीन बड़ी (11) चायपत्ती (12) पिसी मिर्ची (13) पिसी धनिया (14) पिसी हल्दी बिल्कुल मुफ्त मे प्रदाय किये जा रहे हैं,
यह सामग्री एकल असहाय, निर्धन, गरीब, दिव्यांग परिवार को दिया रहा है। खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने वाले बड़े बुजुर्गों द्वारा आशीर्वाद समिति को आशीर्वाद भी मिल रहा है। अब तक आशीर्वाद सेवा समिति द्वारा लगभग 45 पंचायतो के एक हजार से अधिक जरुरतमंद परिवारों खाद्यान्न का वितरण कर चुके हैं, वितरण के दौरान आशीर्वाद सेवा समिति के विकास पारख, तरुण यादव, लक्ष्मण कंसारी, सहित ग्राम पंचायत फुलकर्रा के सरपंच असवन कंवर, विनोद ध्रुव पोटिया, उपसरपंच कौशिक देवांगन, देवलाल देवांगन, सचिव कीर्तन साहू, गीतेष टेकाम, रोजगार सहायक दयाबती साहू, दामिनी साहू, धनेश्वरी ध्रुव, झुमुक साहू, एवं क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य सभापति संचार एवं संकर्म, फिरतुराम कंवर विशेष रुप से उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य फिरतू राम कवर फुलकर्रा कि सरपंच अश्वन बाइ कवर तथा पोटिया के सरपंच विनोद ध्रुव ने गांव के जरूरतमंदों की मदद के लिए आशीर्वाद सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे जरूरत के समय में चुनकर समाज के सबसे निचले तबके को मदद करने से लोगों में यह संदेश गया है कि इंसानियत अभी भी बाकी है लोग केवल अपने लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी सोचते हैं और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के काम आते हैं।