फीवर क्लीनिक का लोकार्पण, पश्चिम विधानसभा के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विधायक विकास उपाध्याय ने की शुरुआत

रायपुर: प्रदेश के पहले फीवर क्लीनिक का संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने लोकार्पण किया. फीवर क्लीनिक’ में कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण की जांच कर मुफ्त में दवा वितरित की जाएगी.‘फीवर क्लीनिक’ को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मैंने इसकी शुरुआत की है. सर्दी-खांसी बुखार जैसी स्थिति में यदि दवाई भी देनी है तो पहले ऑक्सीमीटर के माध्यम से उस व्यक्ति का ऑक्सीजन की जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि हर व्यक्ति की मदद की जाए इस वजह से दवाई भी सरकार की तरफ से ही मुफ्त में दी जाएगी.

दीनदयाल ऑडिटोरियम नि:शुल्क कोविड जांच केंद्र का शुभारंभ

इसके साथ ही विकास उपाध्यक्ष ने दीनदयाल ऑडिटोरियम नि:शुल्क कोविड जांच केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि लोगों की सहुलियत के लिए जांच केंद्र की शुरुआत की गई है. हम लोगों से ये अपील कर रहे हैं कि वे जांच कराए और डरे मत कोई सस्पेक्ट होता है, तो उसे प्राथमिक उपचार के बाद में उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है. यदि उन्हे अस्पताल में उनको ज्यादा जरूरत है तो अस्पताल में भेजने का काम भी किया जा रहा है.

खबर को शेयर करें