पॉजिटिव युवक से लिया नीम की टहनी, लेने वाले को हुआ कोरोना

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं। लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर ही नहीं निकले एक व्यक्ति जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। पुलिस ने उससे कुछ घंटों तक पूछताछ की। लम्बी पूछताछ के बाद उसने बताया कि मकान के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले एक युवक से उसने नीम की पत्ती मांगी थी। युवक ने छत से ही नीम की छोटी डालियां नीचे फेंकी थी, जिसे उसने हाथों से झेला था। दो दिन बाद पता चला कि युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

वही डीएसपी भावसार ने बताया कि लॉकडाउन में रहे एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले। उसके घर से कहीं भी जाने के कोई प्रमाण भी नहीं मिले। काफी पूछताछ के बाद पता चला कि उसके घर के ऊपर की मंजिल पर रहने वाले युवक से उसने नीम की पत्तियां ली थीं। पत्तियां लेने के दो दिन बाद उस युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़ें :-  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का रिजल्ट (MPPSC exam result) घोषित, दीपिका टॉपर, महिलाओं ने बाजी मारी, लिस्ट यहां देखें
खबर को शेयर करें