गरियाबंद– गरियाबंद जिले में रेत के अवैध खनन पर फिर से कार्यवाही प्रारंभ की गई है खनिज विभाग ने आज मालगांव में 6 ट्रेक्टर रेत का अवैध खनन करते हुए पकड़े इनके पास से जरूरी कागज नहीं मिले खनिज विभाग के अधिकारी ने सभी 6 ट्रैक्टर को गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना में खड़े कराया है वहीं जुर्माने की कार्यवाही प्रारंभ की है अधिकारी ने आगामी दिनों में कार्यवाही और अधिक तेज करने की बात कही है.
रेत का खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा खनिज विभाग ने आज फिर कार्यवाही करते हुए 6 ट्रैक्टर को पैरी नदी से जप्त किया है इनमें से तीन ट्रैक्टर भरी हुई तथा तीन ट्रैक्टर भरने के लिए खाली खड़ी हुई पैरी नदी से जप्त की गई है खास बात यह है कि ग्रामीणों की शिकायत पर यह कार्यवाही करने की जानकारी मिली है जबकि नेशनल हाईवे पर जिला मुख्यालय से बेहद करीब होने के चलते अगर खनिज विभाग या राजस्व विभाग चाहे तो आते जाते हर दिन निगरानी रख सकता है इन सबके बीच लगातार रेत का अवैध खनन रोकने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी निर्देश दिया जाता रहा है मगर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।