पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी, कांग्रेस ने विरोध जताने की सायकल यात्रा, कार को खींचा डोर से

रवि शुक्ला

मुंगेली : प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सायकल यात्रा के साथ-साथ बैल गाड़ी और कार को डोर से खींचा गया. लगातार 23 दिनों से पेट्रोल और डीजल के कीमतों में वृद्धि हुई है, जिसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मुंगेली जिला कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. कुछ दिन पूर्व ही युवा कांग्रेस के द्वारा भी प्रदर्शन किया गया था.

सागर सिंह ने बताया कि कोरोना काल को भी ध्यान रखते हुए ये प्रदर्शन किया गया है अगर केंद्र सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के कीमतों में जो वृद्धि हुई है. उस पर निर्णय ले नहीं तो मुंगेली कांग्रेस के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.  प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम पर मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

इस विरोध प्रदर्शन में मुंगेली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश पात्रे,पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सोनी ,पूर्व जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, प्रदेश सचिव थानेश्वर साहू ,उपाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,रूपलाल कोसरे,सेवादल संगठक दिलीप बंजारा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बेनर्जी, मायारानी सिंह, देवेंद्र वैष्णव,जिला मीडिया प्रभारी अभिलाष सिंह,लोकराम साहू,राम कुमार साहू, महामंत्री संजय यादव,सोम वर्मा ,दीपक गुप्ता, ललिता सोनी,नूरजहाँ बेगम,करीम बागड़ी,कलीम तंवर,परवेज अख्तर,लवी मसीह,असद खोकर,अहसान अली,संजय दुबे, टीपु खान,प्रिंशु दुबे,शेखर बनर्जी सुरेंद्र साहू,अनिल पटेल,नागेश गुप्ता ,भागवत साहू, देवी जायसवाल शामिल थे.

खबर को शेयर करें