गरियाबंद: इन दिनों कोरोना वायरस के चलते अनेक गरीब निधँन परिवार अपने घरों मे सिमट गए हैं लगातार शासन प्रशासन के निर्देश व जान जाने के खतरे व प्रशासन के अपील को देखते हुए गरीब व निर्धन जन घरों में सिमट जाने के चलते स्थिति यह हो गई है कि रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं उक्त स्थितियों के बीच वे 2 जून की रोटी के लिए वह परेशान हो रहे हैं इन सारी स्थितियों को देखते हुए गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेमन के साथ समस्त पार्षदों ने निर्णय लिया कि वे गरियाबंद के विभिन्न वार्डों में रह रहे बिल्कुल निर्धन व गरीब लोगो को राशन वितरण किया जाए जिससे कि रोजी रोटी के अभाव में घर में पड़े लोग इस लाक डाउन की स्थिति में राशन प्राप्त कर अपना जीवन को संभाले रख सके इन स्थितियों को देखते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेमन व विभिन्न पार्षदों के साथ पालिका के अधिकारी कर्मचारी विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर 100 से अधिक निर्धन जनों को राशन का पैकेट दिया जिसमें दाल चावल साबुन तेल मिर्ची मसाला आलू प्याज देकर उन्हें इस स्थिति में लाने का प्रयास किया कि कुछ दिन आराम से दैनिक जीवन चल सके दरसल लाकडाउन की स्थिति में मजदूर वर्ग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहा है जिसके चलते उन्हें आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इन स्थितियों को देखते हुए नगर पालिका ने राईस मिल ऐसियोशन से सहयोग की अपील की जिस पर राइस मिल ऐसियोशन ने तत्परता पूर्वक इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें यथासंभव आर्थिक मदद देने का आश्वासनंंननननं दिया जिसके बाद नगर पालिका के पार्षद व विभिन्न अधिकारीगण लगातार विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर राशन वितरण कर रहे हैं हालांकि कल से 1 अप्रैल को राज्य सरकार के द्वारा निशुल्क राशन वितरण करने की योजना भी प्रारंभ हो रही है
वही इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन का कहना है कि गरियाबंद में अधिकतर पशु लावारिस स्थिति मे घुमते रहते हैं जिनका लाकडाउन की स्थिति में खाना-पीना दूभर हो गया है जो मरने की स्थिति में पहुंच गए हैं ऐसे पशुओं के लिए रात को विभिन्न स्थानों पर पका हुआ भोजन रखने का भी इंतजाम करने की बात उन्होंने कही है