फारूक मेमन
गरियाबंद: नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है पत्र मुख्यमंत्री को ईमेल किया गया है जिसमें उन्होंने चाय नाश्ता होटल पान दुकान तथा सेलून को भी लाअडाउन में नियम शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देने की मांग की है मेमन का कहना है कि छोटे गरीब व्यवसाई बीते 50 दिन से व्यवसाय बंद रखना झेल नहीं पा रहे हैं आर्थिक बोझ के तले दबे जा रहे हैं ऐसे में बाकी दुकानों की तरह उन्हें भी लाकडाउन में कुछ छूट की बेहद जरूरत है ताकि वे आर्थिक रूप से पूरी तरह संकट में ना चले जाए।
पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेंमन ने लिखा है कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के कारण लाकडाउन होने से पूरे देश में आर्थिकमंदी के हालत बन गए है। लाकडाउन के कारण छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियो का व्यापार और आय के स्त्रोत पूरी तरह प्रभावित हुआ है। छोटे छोटे व्यवसायी जो रोज कमाते खाते है जैसे कि चाय नास्ता दुकान, सेलुन, पान दुकान सहित कई अन्य व्यवसाय लाकडाउन मे विगत 50 दिनो से पूर्णत बंद है। जिससे छोटे व्यवसासियों के रोजगार और आय के मुख्य स्त्रोत बंद हो गए है। इसके चलते वे सभी आर्थिक परेशानियो से जुझ रहे है। प्रतीत होता है इनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे दैनिक जीवन के आवश्यकता की जरूरी वस्तुए जैसे राशन, सब्जी भाजी, फल, दवाई सहित अन्य वस्तुओ की आपूर्ति भी स्वयं के लिए नही कर पा रहे है। उनकी यह स्थिति काफी चिंताजनक है, तथा शासन प्रशासन से मदद पहुचाने की सशक्त आवश्यकता है।नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने आगे मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि छोटे और मध्यम वर्गीय व्यवसायी जैसे चाय नास्ता, सेलुन, पान दुकान, इत्यादि को लाकडाउन के दौरान निश्चित समय के लिए दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। जिससे कि वे अपने आर्थिक जरूरतो को पूरा कर सके तथा जीवीकोपार्जन के लिए भी यह उनका आधार बन सके।