पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन नगर सेवा के साथ ही मानव सेवा में भी सदैव आगे रहते हैं

गफ्फू मेमन ने मानवता की मिसाल पेश की

नगर में हो रही है सर्वत्र प्रशंसा

गरियाबंद … नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन लगातार जन समस्याओं से जूझने के साथ ही लोगों के व्यक्तिगत समस्या व परेशानियों को भी दूर करने में जुटे रहते हैं इसी कड़ी में आज वे जब गरियाबंद कलेक्ट्रेट से वापस स्कूटी पर अपने मित्र विजय सिन्हा के साथ लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि वन विभाग के सामने एक मोटरसाइकिल सवार जो अपने बच्चे को भी साथ में लिए हुआ था किसी दुर्घटना के चलते गंभीर रूप से घायल हो सडक पर हाथ पैर व सिर पर चोट आने के चलते वह काफी परेशान था लोगों की भीड़ जुटी हुई थी हर कोई यह बात तो कहता रहा कि से जल्दी से जल्दी अस्पताल ले जाना चाहिए किंतु अस्पताल ले जाने का कोई रास्ता सूझ नहीं रहा था 108 को भी फोन लगाया जा रहा था किंतु 108 भी लग नहीं रहा था इसी बीच जब कलेक्ट्रेट से वापस लौटते समय पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन और उनके मित्र विजय सिन्हा ने देखा कि

दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर उसके सिर व हाथ और पैर से खून निकल रहा है साथ ही एक बच्ची भी है वह भी घायल है तो उन्होंने तत्काल इसे अस्पताल ले जाने की बात कही किंतु अस्पताल ले जाने के लिए कोई सूरत नजर नहीं आ रहा था ऐसी स्थिति में उन्होंने तत्काल अपनी स्कूटी जिससे कलेक्ट्रेट से लौट रहे थे उसे बीच में बैठा विजय सिन्हा को बीच में बैठा कर उसे संभालते हुए अस्पताल ले गये साथ ही अस्पताल में भी स्वयं जाकर व्हीलचेयर ला करके उसे बैठा कर जल्द अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में ले गए जहां उन्होंने उसका समुचित परीक्षण करने को कहा और इसे समुचित इलाज देने का निर्देश दिया डाक्टरों ने भी जब देखा कि पालिका अध्यक्ष स्वयं घायल को लेकर पहुंचे हैं तो उन्होंने तत्काल उसका इलाज प्रारंभ किया और उन्होंने बतलाया कि चेहरे और पैर में चोट है इसकी समुचित देखरेख किया जाएगा इन स्थितियों के बीच जब लोगों को मालूम हुआ कि गफ्फू मेमन स्वयं घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे हैं तो वह तत्काल उनके मित्र सहपाठी व विभिन्न पार्षद तत्काल अस्पताल पहुंचे जिस पर गफ्फू मेमन ने बताया कि संपूर्ण ईलाज हो चुका है अब कोई जरूरत नहीं है वहीं लोगों को जब मालूम हुआ कि पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने घायल को स्वयं अपने स्कुटी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया इस पर आज दिनभर नगर मे इसकी चर्चा के साथ ही पालिका अध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा होती रही

ये भी पढ़ें :-  लक्ष्मी साहू ने बांटे मास्क ; बोलीं जनप्रतिनिधि होने के नाते दायित्व भी बनता है जन सेवा करूं..

मेरी जिम्मेदारी नगर ही नहीं नगर के लोगों के प्रति भी है.. गफ्फु

गफ्फु मेंमन

इस संबंध में गफ्फु मेंमन से चर्चा करने पर वे कहते दरसल वे कलेक्ट्रेट से कुछ नगरपालिका का काम करा कर वापस लौट रहे थे इसी दौरान उन्होंने देखा कि सड़क पर भीड़ लगी हुई है और कोई व्यक्ति घायल है जिस पर उन्होंने 108 बुलाने की बात कही किंतु फोन न लगने के चलते उसका खून बहुत अधिक बह रहा था इन परिस्थितियों के बीच उन्होंने स्वयं अपने मित्र विजय सिन्हा के साथ उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया और साथ ही खड़े रहकर समुचित चिकित्सा भी कराई दरअसल उनकी जिम्मेदारी नगर ही नहीं नगर के लोगों के प्रति भी है इसलिए उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से पूणँ किया

खबर को शेयर करें