पर्यावरण दिवस ; जगदलपुर में रिदम समूह द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सोहैल रज़ा

जगदलपुर: रिदम द पॉवर ऑफ म्यूज़िक संस्था की तरफ से 05 जून 2020 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर बालाजी वार्ड के वेटनरी हॉस्पिटल के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिदम द पॉवर ऑफ म्यूजिक से जुड़े संमस्त सम्मानीयजन इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में महापौर सफिरा साहू,सांसद प्रतिनिधि कमल झज्ज,एसवर्धन राव विशेष रूप से उपस्थित थे। पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूकता फैलाना है,पर्यावरण दिवस के अवसर पर मौलश्री का वृक्ष लगाकर हरियाली का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर पार्षद ललिता राव,संग्राम सिंह राणा,नलिन शुक्ला,भावेश सेठिया,दामोदर,दिव्यांशी,बरखा नाग,दलजीत,राजा तिवारी,अर्जुन,रामा,देवांश सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबर को शेयर करें