रायपुर: दिल्ली के निजामुद्दीन तबलिगी मरकज में प्रदेश के लोगो के शामिल होने को लेकर जांच तेज़ हो गई है. इस सम्बन्ध में यह खबर है की दिल्ली पुलिस का लेटर छत्तीसगढ़ पुलिस को भी भेजा गया था. जिसमे बतया गया था की दिल्ली के निजामुद्दीन तबलिगी मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान करीब एक हजार लोग आए थे. इनमें से करीब 200 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभवाना जताई गई है, एवं इस कर्यक्रम में छत्तीसगढ़ से कुछ लोगो ने भी शिरकत की थी. इसके बाद महकमे में हड़कम्प मच गया था.
उपरोक्त सन्दर्भ में पुलिस कप्तान आरिफ शेख ने CIN को बताया की ” दिल्ली से पत्र आये थे. मरकज़ के कार्यक्रम में रायपुर से एक भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था. छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से लोग शामिल हुए थे. जिसकी जानकारी दी गई थी”. इसके बाद अब ये तय है की प्रदेश के कुछ और लोग भी चिन्हित किये जायेंगे और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जायेगा.
बता दें की इस कार्यक्रम में शामिल होकर भिलाई लौटे आठ लोगों को मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दुर्ग के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है.