निज़ामुद्दीन में तबलीग मरकज से लौटे प्रदेश के 90 से अधिक लोगो को चिन्हांकित कर चिकित्सा सुरक्षा घेरे में लिया गया

रायपुर: निज़ामुद्दीन में तबलीग मरकज के मसले को लेकर छत्तीसगढ़ में मचे हड़कंप के बाद अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने 90 से अधिक लोगो को चिन्हांकित कर चिकित्सा सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
विदित हो कि 22 मार्च को जबकि लॉकडॉउन शुरु हुआ तब दो हज़ार लोग मौजुद थे। परीक्षण में 24 लोग पॉज़िटिव पाए गए। इस बीच इस खबर में सरकार के होश उड़ा दिए कि, कई लोग छत्तीसगढ़ लौट गए हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रशासन को सहयोग और सफलता मिल रही है, कहीं पर भी कोई असहयोग नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें :-  chhattisgarh news | कांग्रेस द्वारा घोटाले का खुलासा किये जाने के बाद पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक सस्पेंड ; जानिए मामला
खबर को शेयर करें