नवनियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष “जमाल सिद्दीकी” को गफ्फू मेमन ने दिल्ली पहुंच दी बधाई

जमाल सिद्दीकी ने अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का किया आवाहन

प्रदेश की समस्याओं को लेकर भी उन्होंने लगातार अवगत कराने की बात कही

गरियाबंद… भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा विभिन्न कार्यकारिणी की सूची घोषित की गई है उसमें नागपुर के जमाल सिद्दीकी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार(गफ्फू) भाई मेमन ने उन्हें दिल्ली पहुंच बधाई दी इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गफ्फू भाई को निर्देशित किया कि अल्पसंख्यक मोर्चा को मजबूती प्रदान करने हेतु अभी से जुट जाएं ताकि भारतीय जनता पार्टी की इस बार प्रदेश ही नहीं देश में भी अल्पसंख्यकों के बीच एक अलग पहचान बन सके जिससे कि पार्टी मजबूत हो सके और अल्पसंख्यक समुदाय अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी में अपनी हिस्सेदारी निभा सके

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनो के द्वार देश में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठन के ढांचा को मजबूती प्राप्त करने के लिए विभिन्न पदाधिकारीयो का गठन किए गए हैं इसी के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नागपुर के जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है उनके नामों की घोषणा के साथ ही विभिन्न समर्थक व भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोचाँ के समर्थक लगातार दिल्ली पहुंच उन्हें बधाई दे रहे हैं इसी कड़ी में गरियाबंद के युवा नगर पालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष गफ्फार भाई( गफ्फु) मेंमन भी दिल्ली पहुंच जमाल सिद्दीकी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने उनसे चर्चा में कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अल्पसंख्यको को भारतीय जनता पार्टी में अपने हिस्सेदारी निभाकर अपना योगदान दें अल्पसंख्यको के लिये देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए विशेष रूप से व्यापक रुप से अनेक योजनाएं लागू की गई है उसका अधिक से अधिक लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को मिल सके इसका भी ध्यान रखना है अल्पसंख्यकों के लिए जो केंद्र द्वारा राहत प्रदान किया जा रहा है उसकी जानकारी लेकर पूरे प्रदेश व देश में इसका प्रचार प्रसार करने का उन्होंने निर्देश गफ्फू भाई को दिया ।इस अवसर पर गफ्फू भाई ने जमाल सिद्दीकी से छत्तीसगढ़ रायपुर आने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने कहा कि वे अपना कार्यक्रम प्रदेश के लोगों के बीच तय कर लें इसके बाद जब बोलेंगे वे आ जाएंगे नागपुर भी पास में है कोई ज्यादा दूर नहीं है साथ ही जमाल सिद्दीकी ने यह भी कहा कि वे भी लगातार नागपुर पहुंच कर प्रदेश एवं क्षेत्रीय समस्याओं से उन्हें अवगत करा सकते हैं वह यथासंभव पूरा प्रयास करेंगे कि समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो सके इस अवसर पर गफ्फू भाई मेमन ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी में अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों को जोड़कर पार्टी को और अधिक मजबूत करने का प्रयास वे करेंगे इस अवसर पर गरियाबंद नगर पालिका में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी जमाल सिद्दीकी ने रुचि दिखाई इस अवसर पर उनके साथ रायपुर के अन्नू बावला भी पहुंचे थे

खबर को शेयर करें