नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में पांच दिवसीय गहन स्वच्छता अभियान का समापन; महापौर एजाज ढेबर विशेष रूप से उपस्तिथ हुए

रायपुर: नरैया तालाब गार्डेन, टिकरापारा, रायपुर में पांच दिवसीय गहन स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 27 जनवरी को शुरू हुआ एवं आज 31 जनवरी को समापन किया गया.

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर रायपुर नगर के महापौर एजाज ढेबर विशेष रूप से उपस्तिथ हुए.

कार्यक्रम Eco क्लब भूगोल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा महाविद्यालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आयुक्त सौरभ कुमार,  पर्यावरण एवं उद्यानिकी से सुरेश चन्नावार, राज्य के प्रमुख एनएसएस अधिकारी समरेंद्र सिंग, डॉ पूर्णिमा शुक्ला- विभागाध्यक्ष भूगोल दुर्गा महाविद्यालय रायपुर, सुनीता चंसोरिया-कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा महाविद्यालय रायपुर, डॉ स्वप्निल कर्महे- कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना दुधाधारी बजरंग महिला महा विद्यालय,अनिल चंसोरिया, डॉ संजीव प्रामाणिक, भूपेन्द्र दुबे एवम नगर निगम की टीम  तथा दोनों महाविद्यालय के के 100  से अधिक विद्यार्थी ,एनएसएस स्वयं सेवक उपस्थित थे.

खबर को शेयर करें