फारूक मेमन
कोरोना वायरस से संघर्ष के बीच जनता तक समाचार पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे पत्रकारों को गरियाबंद नगर पालिका ने आज सुरक्षा किट प्रदान किया जिसके तहत सैनिटाइजर साबुन ऐन 95 मस्क चश्मा प्रदान किया गया। गरियाबंद नगर पालिका में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के साथ सभी वरिष्ठ पार्षद इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
गरियाबंद–पत्रकारों को सुरक्षा की वितरण के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कहा कि कोरोना वायरस से चल रहे संघर्ष में स्वास्थ विभाग पुलिस विभाग के बाद अगर कोई सबसे अधिक सार्वजनिक कार्य कर रहा है तो वह पत्रकार हैं और ऐसे में इनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है पत्रकार रोज सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं जिससे वे अधिक खतरे में रहते हैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही नगरपालिका ने यह विचार किया कि सभी पत्रकारों को सुरक्षा किट प्रदान किया जाए जिसमें सैनिटाइजर मास्क क्लब साबुन तथा चश्मा प्रदान किया गया है
उन्होंने कहा कि जनता तक सही खबरें पहुंचे इसके लिए पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर घूम रहे हैं ऐसे समय में जब कोरोनावायरस के डर से बाकी लोग घरों में है पत्रकार ऐसी जगह में भी जाते हैं जहां खतरा अधिक होता है जिसके चलते मेरे इस निर्णय पर सभी पार्षद तथा अधिकारियों ने सहमति जताते हुए इस कार्य में सहयोग प्रदान किया जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं नगर पालिका अध्यक्ष ने गरियाबंद नगरपालिका को कोरोनावायरस से बचाने के लिए किए जा रहे उपायों की भी जानकारी पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि पूरे नगर का सैनिटाइजिंग अभियान किया जा चुका है हर नागरिक को मास्क वितरित किया जा रहा है मास्क नहीं लगाने वालों पर फाइन की कार्यवाही भी की जा रही है कड़ाई से लागडाउन के सभी नियमों का पालन करवाया जा रहा है उम्मीद है कि गरियाबंद जिले में एक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव भविष्य में भी नहीं मिलेगा.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, आसीफ मेमन सभापति, नीतू देवदास सभापति,ज्योति साहनी पार्षद, लता यादव एल्डरमेन सविता गिरी एल्डरमेन, टिंकू ठाकुर,छगन यादव के साथ पत्रकार फारुख मेमन, ज्ञानेश तिवारी शिव भीलेपारियां विजय साहू, जाकिर रिजवी, विजय सिन्हा, महिंद्र सहिस लोकेश सिन्हा, डॉक्टर बरई विशेष रूप से उपस्थित रहे।