रायपुर: नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी और डीजीपी डीएम अवस्थी के बीच शानिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हुई हैं। इस दौरान डीजीपी ने वीसी में नक्सल अभियान की समीक्षा की और इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर रणनीति बनाकर ऑपरेशन चलाने के निर्देश सभी एसपी को दिए और कहा कि नक्सलियों की सप्लाई चेन को तोड़ें। वही उन्होंने नक्सली मददगारो पर कड़ी करवाई करने के भी निर्देश दिए।