बीजापुर : धान खरीदी को लेकर किसान सड़क पर उतर आये हैं। दरअसल प्रदेश भर में गुरुवार 20 फरवरी को धान खरीदी का आखिरी दिन था, आज से खरीदी बंद कर दी गई है। इस वजह से किसान सड़कों पर उतर आये हैं, क्योंकि किसान अपना धान नहीं बेच पाए है। कवर्धा में बारदाना की कमी के चलते खरीदी नहीं होने से किसानों ने बिरकोना में चक्काजाम कर दिया है, जिससे जबलपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पिछले 18 घंटे से जाम है।
बताया जा रहा है कि वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। किसान नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन करते रहे, लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। वहीं बीजापुर में भी किसानों ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
चक्काजाम की वजह से रात भर नेशनल हाइवे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 17-18 घंटे से सड़क जाम है और 20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है।