नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 678 नए मामले आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है। अब तक 6412 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 199 लोगों की मौत हुई है। 504 मरीज ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत है।
देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में टेस्टिंग की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। जनवरी में हमने एक लैब से काम शुरू किया, उसे बढ़ाकर 15 पहुंचाया और आज 146 सरकारी लैब हैं, 67 निजी लैब हैं जिनके 16 हजार से ज्यादा कलेक्शन सेंटर हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में हम रोजाना 100 टेस्ट कर रहे थे। एक हफ्ते पहले तक 5-6 हजार टेस्ट कर रहे थे लेकिन कल (गुरुवार) हमने 16,002 टेस्ट किए। इनमें से करीब 2 प्रतिशत मामले ही पॉजिटिव आए हैं। यानी 320 टेस्ट ही संक्रमित निकले। एकत्र किए गए नमूनों के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है। इस बिनाह पर यह कहा जा सकता है की देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. लेकिन अलर्ट रहने की जरूरत है।