दंतेवाड़ा न्यूज़ | लॉकडाउन में पैसे लेकर सीमा पार करा रहें हैं नक्सली

दंतेवाड़ा: कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में अंदरूनी, जंगल पहाड़ के रास्तों से बड़ी संख्या में ग्रामीण दूसरे प्रदेशों से गांवों में प्रवेश कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि नक्सली क्षेत्र के ग्रामीणों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे लेकर सीमाओं को पार करा रहे हैं। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से कई ग्रामीण पैदल लौट रहे हैं। मजबूरी वश उन्हें जंगल के रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है।

नक्सलियों के सामने राशन का संकट भी गहरा गया है। ऐसे में वे अब ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं। उनकी पिटाई कर रहे हैं। इस तरह की शिकायतें लगातार दंतेवाड़ा पुलिस को मिल रही है। बारसूर, कटेकल्याण, किरंदुल क्षेत्र के अंदरूनी गांवों से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। जिन इलाकों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की वापसी हो रही है। वहां कोरोना की आशंका का सिर दर्द अब बढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि देश में संकट गहराया हुआ है, ऐसे समय में भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

खबर को शेयर करें