थाना परिसर में जवान ने पत्नी को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव. मानपुर थाना क्षेत्र में एक जावन ने अपनी पत्नी को थाना परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी इस घटना के बाद आरक्षक ने खुद को भी गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही आस पास के क्षेत्र में हडकंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छान-बीन कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक जवान का नाम मुकेश मनहर बताया जा रहा है.  वह जांजगीर-चाम्पा के मलखरौद इलाके का रहने वाला था। करीब तीन-चार साल पहले ही उसकी पोस्टिंग मानपुर थाना में हुई थी.  लम्बे दिनों से परिवारीक विवाद को लेकर मुकेश मानसिक अवसाद में था. इसी कड़ी में जवान ने ताव में आकर अपनी पत्नी और खुद को गोली मार ली. मुकेश की तीन साल की बेटी भी है. हलाकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है की उसने यह कदम क्यों उठाया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

खबर को शेयर करें