रायपुर : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए 4 जनवरी तक कुल दो लाख 34 हजार 849 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के सभी 27 जिलों को मिलाकर 4 जनवरी तक सरपंच पद के लिए 31 हजार 183, पंच के लिए एक लाख 95 हजार 686, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 6 हजार 842 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए एक हजार 138 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।