नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक 23 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 700 से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23 हजार 77 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं
तीन राज्य हुए कोरोना मुक्त
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है। देश में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोनावायरस मुक्त हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा राज्य में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस इस राज्य में नहीं है। कोरोना के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, पांच ऐसे भी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के केस नहीं आए हैं। नगालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया।