- नक्लस प्रभावित क्षेत्र से वन्य जीव तस्कर को किया गिरफ्तार
- गरियाबंद जिले में तस्कराें के खिलाफ लगातार की जा रही कार्य वाही
- पुलिस द्वारा गांजा, हीरा, शराब,जुआ, के साथ ही वन्य
- जीव के तस्कर दबाेचे गये
- तेन्दुवा खाल को बेचने के फिराक में घुम रहा था तस्कर
- एसपी को फोन पर मिली सूचना स्पेशल टीम भेज कर की कार्यवाही
- स्पेशल टीम को किया गया पुरस्कृत
गरियाबंद:- गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर अंतराज्यी वन्यजीव तस्कर को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है इस बार भी तेंदुए को पानी में जहर देकर मारा गया था वही तस्कर खाल को बेचने ग्राहक की तलाश में जुटा था मुखबिर से सूचना एसपी को मिली एसपी ने टीम गठित की और घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया उड़ीसा के रायगढ़ का व्यक्ति ना सिर्फ तस्करी कर रहा था बल्कि शिकार भी उसने ही किया था। खास बात यह है कि लगातार एक के बाद एक वन्यजीव अपराधों पर भी गरियाबंद पुलिस लगाम लगा रही है पहले महासमुंद जाकर पेंगोलिन तस्कर पर कार्यवाही की जिसके बाद गरियाबंद में तेंदुए की खाल बरामद फिर मैनपुर क्षेत्र में पैंगोलिन और फिर आज फिर से जिले के शोभा थाना क्षेत्र में तेंदुए की खाल बरामद की गई।
जिला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भाेजराम पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शुक्लाभांठा बाघनाला पुलिस के पास एक व्यक्ति सफेद रंग का फुल र्श ट एवं खाकी रंग कर फुल पेंट पहना हुआ तथा लाल रंग के माेटर सायकल के डिक्की में जंगली जानवर तेन्दुवा के खाल को रख कर बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा था। मिली सूचना के अधार पर घटना स्थल घा ेर नक्सल संवेदनशील हा ेने से पुलिस कप्तान के द्वारा तत्परता दिखाते हुय े मौके पर स्पेशल पुलिस टीम को मय आम्र्स एम्युनेशन के रवाना हा ेने के लिए निर्देश किया। मौके पर स्पेशल टीम थाना प्रभारी शा ेभा संता ेष जायसवाल, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक सुशील पाठक, आरक्षक चूडामणी देवता, आरक्षक दीप्तनाथ प्रधान, आरक्षक जय प्रकाश मिश्रा, आरक्षक देवेन्द्र परिहार, आरक्षक सुनील पाण्डेय, आरक्षक सोना यादव, आरक्षक मना ेज ध्रुव के द्वारा मय आम्र्स एम्युनेशन के
साथ पहुच कर के कर उक्त व्यक्ति को पकड कर नाम पता पुछने पर अपना नाम बुदूराम गो ंड़ पिता
सोनहेर गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुर थाना रायधर (उड़िसा) तथा वन्य जीव के खाल के संबंध कड़ाई से
पुछताछ करने पर पानी में जहर ड़ाल कर मारना बताया। वन्य जीव तेन्दुवा की चमड़ा पूर्ण विकिसत जिसके सिर से
पूंछ तक की लम्बाई 82 इंच, सिर से पीठ तक की लम्बाई 47 इंच, पूंछ की लम्बाई 35 इंच, शरीर की मध्यम भाग
की चा ैड़ाई 17 इंच, सिर के पास की चा ैड़ाई 10 इंच, पुरा बाल लगा हुआ तथा चारो पैर में 1-1 नाखून लगा
हुआ। जिसे समक्ष गवाहन के घटन स्थल पर जप्त किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अपने
मोटर सायकल के ड़िक्की में एक सफेद रंग के बा ेरी में वन्यप्राणी तेन्दुवा का खाल रखना पाया गया। आरा ेपी के
कब्जे में वन्य जीव रखने के संबंध में कोई वैध कागजात नही हा ेने से उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा-
9,39(ख),51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं 03 ला ेक सम्पत्ति का निवारण अधिनियम का घटित पाये
जाने से विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध रूप से हो रहे गांजा, शराब एवं हीरा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए दिये थे निर्देश जिसके परिपालन में थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थानों में गांजा, शराब एवं हीरा एवं वन्य जीव के क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिनों तेन्दुय े की खाल, पेंगा ेलिन सहित आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता के बाद थाना शा ेभा पुलिस द्वारा एक बार फिर तेन्दुवा के खाल के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
है।
गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा थाना शोभा पुलिस को तेन्दुवा की खाल को बरामद किये जाने पर 10 हजार रूपये से किया पुस्कृत। जिले के कप्तान भोजराम पटेल ने कहा की अवैध रूप से जिले में हो रहे गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हिरा एवं वन्य जीव के तस्कर के विरूद्ध इसी प्रकार कार्यवाही लगतार जारी रहेगा।