आप का स्नेह व प्यार ही मेरी ताकत है,आपका यह विश्वास मै टूटने नहीं दूंगी..लक्ष्मी

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू पहुंची नवाढीही के मातर उत्सव में, लोगों से मांगा प्यार, स्नेह व विश्वास

ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला प्रारंभ करने के साथ ही पांडुका सोसाइटी से किसानों के धान का भुगतान कराने की मांग रखी

गरियाबंद ….जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत लगातार सक्रिय रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों पहुंच आम जनों के बीच गहरी पैठ बनाए हुए हैं वही दीपावली के बाद गांव गांव में होने वाले मातर उत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत घटकँरा के नावाडीह मे पहुंच ग्रामीणों के साथ मटर उत्सव में शामिल हो उनकी समस्याओं को भी सुनी जिसमे नवाडिह में प्राथमिक विद्यालय को पुनः संचालित करने, धान के पैसे का भुगतान पांडुका सहकारी सोसाइटी से किया जाय आदि प्रमुख मांगे रही जिस पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने लोगों को अस्वस्थ किया कि वे ऐसा प्रयास करेंगी कि इन सभी मांगों पर जल्द से जल्द शासन ध्यान दें और ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण होइस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनी चौरे जनपद सदस्य प्रेम सिंह सरपंच ग्राम पंचायत तामेश्वर साहू उपसरपंच घनश्याम ध्रुव सरपंच कुकदाओमप्रकाश दिवान रुप सिंह दीवान अवध पटेल रामशरण साहू शालिग राम दीवान राकेश साहू सुरजू दीवान लेखन नारायण साहू फुल जी यादव गोविंद धुरु भाई का प्रेम जी साहू कांतिलाल दीवान नरोत्तम ध्रुव पुनीत राम धुरु आदि सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल थे

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने उपस्थित ग्रामीण जन महिलाओं पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मातर उत्सव के अवसर पर वे यहां पहुंची है आप सभी लोगों को मातर उत्सव की बहुत-बहुत बधाई हो एवं क्षेत्र के खुशहाली व संपन्नता के लिए वे क्षेत्र के कुल देवी देवताओं से प्रार्थना करती है आगे उन्होंने कहाआप लोगों ने जिस उम्मीद और विश्वास से मुझे अपना जिला पचाँयत प्रतिनिधि चुना है मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपकी समस्या को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास करूंगी तथा आपके सुख दुख में सदैव आप मुझे अपना साथ पाएंगे मैं लगातार अपने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं को जानने और उसे हल करने का प्रयास कर रही हूं मेरे पास जो भी समस्याएं आ रही है उसे मैं प्राथमिकता से हल करने का प्रयास मे जुटी हूं मुझे उम्मीद है कि सब के दुख दर्द वा समस्याओं को मिल बैठकर हल करेंगे इसके लिए आप मुझे सबलता प्रदान करें आपका समर्थन ही मेरी ताकत होगी

आम जनों की समस्याओं को यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा आप लोग जो समस्या मुझे बतला रहे हैं उसे मैं उच्च स्तर तक पहुंचा कर हल करने का निवेदन कर रही हूं जिसमें मुझे काफी हद तक सफलता भी मिल रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री गृह मंत्री व हमारे जिला के प्रभारी मंत्री स्वास्थ्य मंत्री लगातार मुझे समस्याओं को लेकर पहुंचने पर मदद कर रहे हैं और समस्याओं का हल भी लगातार हो रहा है मुझे उम्मीद है आगामी दिनों में जल्द से जल्द आपके द्वारा बताया गया नवाढीही गांव में प्राथमिक शाला प्रारंभ करने एवं धान खरीदी के भुगतान पांडुका सोसाइटी के माध्यम से किया जाने की मांग भी मैं प्राथमिकता से उचित स्तर पर रखकर इसे हल कराने का पूरा पूरा प्रयास करूंगी जिससे नवाढीही वह घटकर के साथ अन्य क्षेत्रों को भी समुचित लाभ मिल सके अन्य समस्याओं का भी हल होगा जिसे जिसके चलते आप सभी की समस्या धीरे-धीरे हल होगी

आप लोगों का जो स्नेह वा प्यार मिल रहा है निश्चित रूप से मैं इसके लिए आप लोगों का हृदय से आभारी हूं आपका स्नेह और प्यार मेरी ताकत बनेगी और मैं ऊच्च स्तर पर इन समस्याओं को हल करने में और तत्परता से जुटी रहुगी आप लोगों का स्नेह व प्यार मुझे इसी तरह मिलते रहे मैं आपको विश्वास दिलाती हूं आप लोगों का जो विश्वास मुझ पर है मैं उसे किसी भी स्थिति में टूटने नहीं दूंगी मैं पूरे ताकत से आपकी समस्याओं को हल करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनी चौरे जनपद सदस्य प्रेम सिंह सरपंच ग्राम पंचायत तामेश्वर साहू उपसरपंच घनश्याम ध्रुव सरपंच कुकदाओमप्रकाश दिवान रुप सिंह दीवान अवध पटेल रामशरण साहू शालिग राम दीवान राकेश साहू सुरजू दीवान लेखन नारायण साहू फुल जी यादव गोविंद धुरु भाई का प्रेम जी साहू कांतिलाल दीवान नरोत्तम ध्रुव पुनीत राम धुरु आदि सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल थे

खबर को शेयर करें