व्यवसायियों ने पूरी तरह सहयोग देने का दिया आश्वासन
कुछ जरूरी व्यवसाय में छूट देने की बात भी बताई।
10 से 2 बजे तक दुकान खोलने की बात कही
फारूक मेमन
गरियाबंद: जिला प्रशासन के द्वारा आज लाकडाउन को लेकर व्यापारियों के बीच चल रहे विभिन्न तरह की दिक्कत व परेशानियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर अनुविभागीय अधिकारी जेआर चौरसिया तहसीलदार आर के साहू एवं थाना प्रभारी आर के साहू के उपस्थिति में व्यापारियों की बैठक आहुत किया गया उनसे अनुरोध किया गया कि वह यथावत 3 मई तक लाकडाउन का पालन करें कहीं भी किसी गलत बहकावे में ना आए जिन दुकानों को प्रशासन द्वारा छुट दिया गया है वे यथावत चलते रहे 10:00 बजे से 2:00 बजे तक छूट पर बराबर दुकान खोलें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा विभिन्न प्रशासनिक आदेशों के तहत कृषि से जुड़े व्यवसाय, ढाबा, वेटरनरी दुकानों, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब, मनरेगा का काम के साथ ही जिन व्यवस्थाओं के तहत छूट दिया गया है उसका पालन करने में पूरा-पूरा सहयोग देवें।
इस अवसर पर व्यवसायियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि वे यथावत पूरी तरह से शासन के निर्देशों का पालन करेंगे और प्रयास करेंगे कि गरियाबंद में करोना वायरस प्रवेश नहीं कर पाये इसके लिए हुए प्रशासन को पूरा पूरा सहयोग देंगे आज के बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन जनरल व्यापारी संघ के अध्यक्ष लीलाराम सिन्हा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुल्लू रोहरा पार्षद आसिफ मेमन धरमू देवांगन हरमेश चावड़ा नगर पालिका सीएमओ छाया वर्मा धरमू देवांगन कन्हैया रोहरा वाहिद भाई मेमन विनय दासवानी ललित पारख केशव साहू के साथ ही पत्रकार गण भी उपस्थित थे
दरसल लगातार 20 -25 दिनों से चले आ रहे व्यवसाय के बंद होने से व्यवसाई गण के बीच में तरह तरह के भ्रम फैल रहे थे और इस भ्रम को दूर करने के लिए साथ ही इस करुणा वायरस के समुचित सुरक्षा के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आज व्यवसाईयो की बैठक लेकर उसे व्यापक चर्चा की जिसमें विभिन्न तरह की दिक्कतों की बात सामने आई जिसे जिला प्रशासन की ओर से तय किया गया कि इन दिक्कतों को दूर किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से यह बात सामने आई कि कुछ दुकानों को छूट दिया गया है खोलने के लिए लेकिन उन दुकानों में दूसरे सामान भी उपलब्ध है जिसे नहीं बेचा जाना चाहिए और उसके बेचे जाने से दूसरे व्यवसायियों को तकलीफ हो रही है इसलिए प्रयास हो कि जिस काम के लिए शासन-प्रशासन छूट दिया है वही व्यवसाय हो जिससे दूसरे व्यवसायियों को तकलीफ ना हो इस अवसर पर व्यवसायीयो ने बतलाया कि कुछ अन्य जिलों में सीमेंट फैक्ट्रियां चालू हो गई है बिस्कुट के नाम पर भी अन्य समान बिकने की बात कही गई जिस पर भी चर्चा हुई इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने कहा कि गरियाबंद का जिला बहुत बड़ा जिला है क्योंकि यह तीन तरफ से उड़ीसा सीमा को छूता है तो वहीं रायपुर महासमुंद धमतरी और कांकेर जिला की सीमाएं भी इससे जुड़ी हुई है इसलिए गरियाबंद काफी संवेदनशील क्षेत्र है और उड़ीसा गरियाबंद जिले के लगे हुए क्षेत्र है जहां पर पॉजिटिव केस मिले हैं जिससे भी हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है और ऐसा प्रयास करें कि करोना वायरस किस भी स्थिति मे जिले में नहीं फैले और वैसा भी आप लोग अधिक से अधिक लोगों को राहत दे रहें है शासन के नियमो का समुचित कर रहे है जो आप सभी बधाई के पात्र है अवसर पर ई व्यवसाय को लेकर भी व्यवसायियों ने आपत्ति व्यक्त किया जिस पर कहा गया कि गरियाबंद जिले में ई व्यवसाय का कहीं भी कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए यहां कोई फर्क नहीं पड़ेगा तथा पुलिस अधिकारी अधिकारियों ने कहा कि कुछ अन्य सामान बेचने वाले लोगों पर वे खुद निगाह रखेंगे लोगों ने पान गुटखा तमाकू को लेकर भी प्रश्न किए अगर कुछ इस तरह की बातें आई तो तत्काल उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा अभी मात्र 10 से 12 दिन और शेष हैं अगर हम लोग सब कोई मिलकर इस का परिपालन कर लेंगे तो निश्चित करौना बीमारी को हराने में हम सभी सफल होंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें यह एक अनिवार्य चीज है इसके लिए दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ग्राहकों से कराएंगे तथा माक्स लगाकर घर से बाहर निकलने हेतु आम जनों को प्रेरित करेंगेबैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन जनरल व्यापारी संघ के अध्यक्ष लीलाराम सिन्हा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुल्लू रोहरा पार्षद आसिफ मेमन धरमू देवांगन हरमेश चावड़ा नगर पालिका सीएमओ छाया वर्मा धरमू देवांगन कन्हैया रोहरा वाहिद भाई मेमन विनय दासवानी ललित पारख केशव साहू के साथ ही पत्रकार गण भी उपस्थित थे