गरियाबंद– गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं, जिन्हें जिला जनसंपर्क अधिकारी ने उपलब्ध कराया है आंकड़ों से इस बीमारी की गंभीरता का पता चलता है अब तक गरियाबंद जिले के 740 लोगो को कोरोना हो चुके हैं अच्छी खबर यह है कि इनमें से 417 लोग ठीक हो चुके हैं मगर 319 का इलाज अभी भी जारी है इसके अलावा दुखद बात यह है कि इस बीमारी ने जिले के 4 लोगों की जान लेली है यह शुरुआत से अब तक के कुल आंकड़े थे अगर कल 12 तारीख केवल 1 दिन की बात की जाए तो कल दिन भर में गरियाबंद जिले में 56 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले।
जिनमें से 20 गरियाबंद 13 छुरा में 7 मैनपुर में 1 देवभोग में तथा 15 राजिम में मिले इसके अलावा एक महत्वपूर्ण जानकारी जो सामने आई है वह यह कि डेलीगेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल गरियाबंद में 24 लोग भर्ती हैं तो वही नए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 एंटर में 107 मरीज भर्ती हैं इसके अलावा होम आइसोलेशन के लिए आज 98 लोगों ने आवेदन किया है वही आज 17 मरीजों को हो आइसोलेशन की अनुमति दी गई है वैसे होम आइसोलेटेड कुल मरीजों की संख्या भी 98 है चुकी होम आइसोलेशन की प्रक्रिया प्रारंभ किए हुए अभी अधिक दिन नहीं हुआ है इसलिए अभी ऐसा कोई मरीज नहीं है जिन्होंने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया हो वही ऐसा भी कोई मरीज नहीं मिला है जिन्हें होम आइसोलेशन से भर्ती करने की जरूरत पड़ी हो।
अच्छी खबर- दोनों अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं खाली
कोरोना से जुड़े इन गंभीर आंकड़ों के बीच से कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है अस्पतालों में बेड पूरी तरह फुल होने की झूठी अफवाहों के बीच इन आंकड़ों से साफ होता है कि गरियाबंद के दोनों अस्पतालों में कई बेड खाली है जहां कोविड-19 केयर सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज में 43 बेड अभी खाली है, तो वही डेलीगेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल गरियाबंद में 17 बेड फिलहाल खाली है दोनों जगह की क्षमता क्रमशः 150 और 41 है
अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत, आंकड़ों में भी साफ दिखी, 17500 से अधिक मरीजों की हो चुकी है जांच
इसके अलावा यह आंकड़े हमारे जिले के स्वास्थ्य कर्मियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कड़ी मेहनत भी साफ दिखा रहे हैं जिले में अब तक किए गए कुल जांच की संख्या 17500 के करीब पहुंच चुकी है बड़ी संख्या में लगातार सैंपल कलेक्ट कर मरीजों की पहचान करने का प्रयास जारी है आंकड़ों की बात करें तो जहां एंटीजन टेस्ट आज एक ही दिन में 259 किए गए हैं तो वहीं अब तक कुल 10094 एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं ट्रूनेट पद्धति से होने वाली जांच के आंकड़ों की बात करें तो आज 21 सैंपल लिए गए हैं वही अब तक कुल 7228 सैंपल लिए जा चुके हैं rt-pcr सैंपल की बात करें तो आज 124 सैंपल लिए गए हैं