SHAMFUL | जन्मदिन पर पूजा करने मंदिर गया दलित बच्चा, 35 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया

बंगलूरू: सरकार दलितों की सुरक्षा के लिए भले ही कितने ही कठोर कानून क्यों न बना लें लेकिन इसका असर लोगों पर कम ही दिखाई दे रहा है। ताजा मामला है कर्नाटक का जहां दलित परिवार का एक बच्चा अपने जन्मदिन पर पूजा करने के लिए मंदिर गया था, जिसकी भनक गांव वालों को लग गई। फिर क्या था आस पास के लोगों को दलित बच्चे का इस तरह से मंदिर जाना नागवार गुजरा और उसके परिवार पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया।

क्या है मामला
कर्नाटक के कोप्पल के मियापुरा गांव में एक दलित परिवार के चार साल के बेटे द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर मंदिर में प्रवेश करने के लिए 25,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। साथ ही उसे मंदिर परिसर की सफाई के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करने के लिए भी कहा गया। वहीं मामले का पता चलते ही चन्नादासर समुदाय के सदस्यों ने तब पुलिस से संपर्क किया और जुर्माना लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  

मामला दर्ज
कोप्पल के एसपी टी श्रीधर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पांच लोगों को हिरासत में भी गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं कार्रवाई को देखते हुए गांव के बुजुर्गों ने माफी मांगी और कहा कि यह गलतफहमी के कारण हुआ। 

खबर को शेयर करें