।
12500 के साथ पांच मोटरसाइकिल व पांच जुआरी पकड़े गए
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जुआ सट्टा शराब पर जिले में शख्ति बरतना प्रारंभ
गरियाबंद.. एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में जुए के खिलाफ छेड़े गए अभियान को फिर सफलता मिली है पोखरा के जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर राजीम पुलिस ने रेड मार कर पांच जुआरियों को जुआ खेलते ₹12500 के साथ गिरफ्तार किया है 5 मोटरसाइकिल भी इन से बरामद हुई है
इन दिनों जिला में जुआ की धरपकड़ बड़ी तेजी से जारी है दरसल नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश देते हुए जुआ सट्टा,शराब व अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था इसी कड़ी में जिला के सभी थाना प्रभारी लगातार जुआ सट्टा शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु जुटे हुए हैं आज राजिम थाना के अंतर्गत पोखरा गांव के जंगल में जुआ खेलते हुए पांच जुआरी धर दबोचे गए दर्शन पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि कुछ शरारती तत्व पोखरा के जंगल में जुआ खेल रहे हैं जो मोटरसाइकिल से दूर दूर से पहुंचे हैं जिसके बाद राजिम पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इन सभी को धर दबोचा जिनके पास से पांच मोटरसाइकिल व 12500जप्त किया गया सभी पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है