कल दोबारा खोदकर कब्र से निकाली थी लाश
पत्नी की हत्या और शव को चुपचाप दफनाने के मामले में छुरा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है मामले में हत्या करने वाले पति के साथ साक्ष्य छुपाने के आरोप में उसके दो बेटे तथा एक चचेरे भाई का लड़का भी गिरफ्तार हुआ है पति पर धारा 302 के तहत तथा शेष लोगों पर धारा 201 के तहत अपराध दर्ज किया गया है आरोपियों को आज छुरा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
फारुक मेमन
गरियाबंद: कल छूरा के कोठी गांव मैं सामने आए सनसनीखेज मामले में एसडीएम की अनुमति के बाद कब्र दोबारा खुद ही गई और लाश बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद आज हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया बता दें कि आरोपी पति ने। पत्नी की डंडे से मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद अपने दो बेटे तथा एक चचेरे भाई के बेटे के साथ मिलकर लाश को खेत में दफना दिया था मामले की सूचना जब छुरा पुलिस को मिली तो तत्काल कब्र खोदने की अनुमति लेकर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे।
आरोपियों को न्यायालय में किया पेश
थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि सूचना मिलते ही उड़ीसा सीमा पर स्थित कोठी गांव पहुंच पूछताछ प्रारंभ की तथा बताए गए स्थान पर कब्र खोदने के लिए एसडीएम से अनुमति ली जिसके बाद कब्र खोदने पर अंदर से पत्नी की लाश मिली जिसका पोस्टमार्टम कराया गया, वही आज मामले में हत्या के आरोप में पति को धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया है वहीं साक्ष्य छुपाने के आरोप में मृतिका के दोनों बेटे तथा एक चचेरे भाई को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि पत्नी पति से शराब के मामले में कई बार बहस और विवाद करती थी जिस पर नाराज होकर पति ने पत्नी को मोटे डंडे से मारकर हत्या किया था वही रात के अंधेरे में चुपचाप चार लोगों ने मिलकर शव को खेत में गाड़ डया था घटना के सभी साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।