डोंगरगढ़: कोरोना से जुड़ी छत्तीसगढ़ के एक और बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में आज सुबह एक कोरोना पॉजेटिव मरीज और मिला है। ये मरीज राजानांदगांव को डोंगरगढ़ में मिला है। राजनांदगांव जिले में 12 घंटे के अंदर 5 वां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना संक्रमित निकला है. जिसके बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अलर्ट कर दिया है. इसके साथ ही ड्राइवर के संपर्क में आए डिप्टी कलेक्टर समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को क्वारेन्टाइन कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के बागनदी के पास क्वारेन्टाइन सेंटर में डिप्टी कलेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है, जहां ड्राइवर के साथ आना-जाना लगा रहता था. इसी वजह से डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर का दो दिन पहले सैंपल लिया गया था. आज उसकी जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाने की तैयारी की जा रही है. इसकी पुष्टि कोरोना कंट्रोल डेक्स और जिला कलेक्टर ने की है.